पानीपत रिफाइनरी में है डीपीएस दिल्ली पब्लिक स्कूल। इस स्कूल में तानाशाही इतनी बढ़ती जा रही है कि पेरेंट्स की ही सुनवाई नहीं होती। डोनेशन से लेकर मिलीभगत की कई शिकायतों के बावजूद आइओसीएल के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। सवाल ये है कि क्या ईडी अनजान हैं। PehlaPanna पर पढ़ें बोबी दुआ की यह रिपोर्ट।

Panipat News : DPS REFINERY में चल रही तानाशाही, पेरेंट्स की नहीं होती सुनवाई, पढ़ाई का स्तर नीचे गिर रहा, आइओसीएल अफसरों पर कोई असर नहीं, क्या ईडी अनजान हैं