सरकारी सिस्टम से आम जनता ही नहीं, सुपर अफसर भी परेशान रहते हैं। पानीपत (Panipat) के डीसी वीरेंद्र दहिया का कहना है कि सरकारी कार्यालयों में 20 प्रतिशत कर्मचारी और अफसर तो ऐसे होते हैं, जिनकी चमड़ी मोटी होती है। जितना मर्जी बड़ा एक्शन इनके खिलाफ ले लो, इन पर कोई असर नहीं होता। PehlaPanna पर पढ़ें ये रिपोर्ट।

Panipat News : पानीपत के डीसी कहते हैं, 20 प्रतिशत अफसर मोटी चमड़ी वाले, इन पर कोई असर नहीं, 60 प्रतिशत से काम लेने के लिए सख्त होना पड़ता है, पढ़ें पूरी खबर