इस साल गर्मी ने जन-जन के बीच यह चर्चा बढ़ा दी है कि पर्यावरण की चिंता नहीं की तो आने वाले बरसों में पार और चढ़ता जाएगा। पानीपत (Panipat) के दयाल सिंह पब्लिक स्कूल (Dayal Singh Public School) ने पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए 14 जून को पर्यावरण मास मनाने का संकल्प लिया है। PehlaPanna पर पढ़ें पूरी खबर।

Panipat News : दयाल सिंह पब्लिक स्कूल मना रहा है पर्यावरण मास, मंत्री महिपाल ढांडा करेंगे पौधरोपण, आप भी हों शामिल, PehlaPanna पर पढ़ें पूरी खबर