लोकसभा चुनाव में करनाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस (Congress) ने पांच लाख से अधिक वोट हासिल किए। बुल्ले शाह (Bulle Shah) की वजह से पानीपत शहर (Panipat City) में वोट बैंक बढ़ गया। लेकिन मॉडल टाउन और खुद बुल्ले शाह के बूथ पर कांग्रेस को कम वोट पड़े। विधानसभा चुनाव में ये चूक न हो जाए, इसलिए बुल्ले शाह ने बूथ मजबूत करने शुरू कर दिए हैं। PehlaPanna पर पढ़ें ये रिपोर्ट।

Panipat News : लोकसभा चुनाव में अपने ही बूथ हार गए थे बुल्ले शाह, अब मॉडल टाउन को मजबूत करने के लिए कर रहे सभाएं और बैठकें, PehlaPanna पर पढ़ें ये रिपोर्ट