हरियाणा के पानीपत (Panipat) में भाजपा के जिला प्रवक्ता वेद पाराशर प्रशंसा गान में अतिथि को अकसर मोहित कर देते हैं। इस बार तो उन्होंने पानीपत के डीसी डॉ.वीरेंद्र दहिया को चुनाव लड़ने का न्यौता दे दिया। पाराशर ने ऐसा क्यों कहा, क्या संगठन में पद पर नियुक्त प्रवक्ता को ऐसा कहना चाहिए, पूरी खबर PehlaPanna पर पढ़ें।

Panipat News : प्रशंसा गान में भाजपा प्रवक्ता वेद पाराशर ने डीसी डॉ.वीरेंद्र दहिया को दे दिया चुनाव लड़ने का न्यौता, PehlaPanna पर पढ़ें पूरी खबर