पानीपत भाजपा (Panipat BJP) के मीडिया प्रभारी रह चुके दीपक सलूजा पार्टी के सबसे पुराने और सच्चे कार्यकर्ताओं में से एक हैं। पानीपत शहर के लोग उन्हें ट्विटर चाचू कहकर भी बुलाते हैं। क्योंकि पानीपत की समस्याओं को ट्विटर पर उठाते रहते थे। इस बार उन्होंने असंध रोड फ्लाईओवर के फुटपाथ निर्माण पर कटाक्ष किया है। PehlaPanna पर देखें अनिकेत पांडेय की यह रिपोर्ट।

Panipat News : भाजपा नेता एवं पूर्व जिला मीडिया प्रभारी दीपक सलूजा पार्टी के सच्चे सिपाही, लेकिन खरी-खरी कहने से पीछे नहीं हटते, आईना दिखा देते हैं, असंध रोड फ्लाईओवर पर फुटपाथ के धीमे निर्माण पर किया तीखा कटाक्ष