मनोहर लाल (Manohar Lal) अब मुख्यमंत्री नहीं हैं। लेकिन उनका रूतबा और नाम अब भी इतना बरकरार है कि उनके लिए पानीपत (Panipat) के जीटी रोड की सर्विस लाइन बंद करा दी जाती है। मनोहर लाल को करनाल लोकसभा सीट से टिकट मिलने पर जश्न मनाया जा रहा है। एमएलए कार्यालय के बाहर सर्विस रोड को बंद करा दिया गया है। PehlaPanna पर पढ़ें बोबी दुआ की यह रिपोर्ट।

Panipat News : मनोहर को लोकसभा टिकट देने पर पानीपत में भाजपा का जश्न, आम जनता के लिए बंद करवा दिया हाईवे का सर्विस रोड, ऑटो रिक्शा भी जीटी रोड से निकाले, पब्लिक में गुस्सा