अगर आप सोचते हैं कि आपके पास आयुष्मान (Ayushman) योजना का कार्ड है और निजी अस्पताल में इलाज निशुल्क हो जाएगा, तो अपनी सोच को बदल लें। क्योंकि निजी अस्पतालों ने अब आयुष्मान योजना के कार्डधारकों का इलाज करना बंद कर दिया है। क्योंकि सरकार से पैसा नहीं मिल रहा। हड़ताल तक कार्ड रद्दी हो गए हैं। PehlaPanna पर पढे़ यह खबर।

Panipat News : आयुष्मान योजना के कार्ड हो गए रद्दी, प्राइवेट अस्पतालों ने इलाज से कर दिया है इन्कार, IMA पानीपत प्रधान डॉ.दिलीप ने कहा- सरकारी में कराओ इलाज, अस्पतालों के फंस गए हैं 20 करोड़, जानिये पूरी खबर