आखिरकार वन विभाग और पुलिस की टीम ने आदमखोर तेंदुए को पानीपत (Panipat) में पकड़ ही लिया। ड्रेन के दोनों तरफ जाल बिछाकर तेंदुए को पकड़ा। इस ऑपरेशन के दौरान गांव के लोग वहां पहुंच गए। उनके लिए यह टूरिज्म सरीखा घटनाक्रम था। हरियाणवी कह रहे थे, तेंदुए को सलाम करने आए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए देखें PehlaPanna

Panipat News : पानीपत में पकड़ा गया आदमखोर तेंदुआ, ड्रेन के पाइप में जाल लगाकर इस तरह पकड़ा, तेंदुए को देखने पहुंचे हरियाणवी बोले- सलाम करन खातर आए सै, कल ईद है, PehlaPanna पर पूरी खबर