हरियाणा (Haryana) के निकाय चुनाव संपन्न हो चुके हैं। 12 मार्च को परिणाम आएंगे। पानीपत (Panipat) नगर निगम के एग्जिट पोल के अनुसार कोमल सैनी जीत दर्ज कर रही हैं। विधायक प्रमोद विज का दावा था कि 26 के 26 पार्षद भाजपा के जीतेंगे, लेकिन ऐसा दिखाई नहीं दे रहा। PehlaPanna पर पढ़ें ये एग्जिट पोल।

Panipat नगर निगम Exit Poll : मेयर के लिए कोमल सैनी सबसे आगे, 26 में से कई सीटों पर जबरदस्त टक्कर, एकतरफा नहीं जीत रही भाजपा, जानिये कौन आगे और कौन पीछे