पानीपत (Panipat) जिले के नेता आमतौर पर शहर के विधायक प्रमोद विज के भरोसे रहते हैं। क्योंकि विज अपनी जेब से खर्च करने में पीछे नहीं हटते। जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट पहले विज के कार्यालय से काम चलाते थे। अब मेयर की उम्मीदवार कोमल सैनी ने विज के कार्यालय में अपना कार्यालय बनाया है। पूर्व सांसद संजय भाटिया के कई चहेते समर्थक विज के कार्यालय में ही रहते हैं। PehlaPanna पर पढ़ें ये विज-नामा।

Panipat नगर निगम चुनाव : विधायक प्रमोद विज के भरोसे शहर के नेता, भट्ट के बाद कोमल सैनी ने बनाया अपना कार्यालय, भाटिया के चहेतों को भी विज के कार्यालय में जगह मिली