पानीपत (Panipat) में मेयर के टिकट की दौड़ में शामिल रहे लोकेश नांगरू को भाजपा ने पार्षद तक के लिए टिकट नहीं दिया। लोकेश नांगरू ने PehlaPanna से बात करते हुए कहा, मेरे अंदर कमी रही होगी। जानिये, क्यों नांगरू को साइडलाइन किया गया।

Panipat नगर निगम चुनाव : टिकट कटने पर लोकेश नांगरू ने क्यों कहा- मेरे में कुछ कमी रही होगी, क्यों ढांडा ने भी साथ नहीं दिया, पढ़ें PehlaPanna