हरियाणा के पानीपत (Panipat) के वार्ड चार से अंजली शर्मा आजाद चुनाव लड़ रही हैं। सवाल अब केवल वार्ड चार का नहीं रह गया है, दांव पर पूरा तहसील कैंप लगा है। इसी वजह से भाजपा आक्रामक हो गई है। विधायक प्रमोद विज (Parmod Vij) ने हरीश शर्मा प्रकरण उठा दिया है। अब कांग्रेसी राजू तेलवाला और राकेश चुघ भी इसमें कूद गए हैं। PehlaPanna पर पढ़ें ये रिपोर्ट।

Panipat नगर निगम चुनाव : क्या भाजपा के लिए तहसील कैंप दांव पर लगा है, राकेश चुघ और राजू तेलवाला की अब हो गई इंट्री, विधायक विज को क्यों कोसा, पढ़ें PehlaPanna