पानीपत (Panipat) नगर निगम चुनाव में भी भाजपा नेता मॉडल टाउन में कांग्रेस के पूर्व विधायक बलबीर पाल शाह का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं। मेयर प्रत्याशी कोमल सैनी (Komal Saini) ने आशीर्वाद लिया है। इससे पहले पूर्व मेयर अवनीत कौर और विधायक प्रमोद विज ने भी उनका आशीष लेकर चुनाव लड़ा था। क्यों पहुंचते हैं शाह के दरबार, जानने के लि पढ़ें PehlaPanna

Panipat नगर निगम चुनाव : भाजपाइयों के लिए आशीर्वाद मंत्री बने कांग्रेस के पांच बार के विधायक, क्यों बलबीर पाल शाह के पास पहुंच जाते हैं भाजपा नेता, इस बार कोमल सैनी क्यों पहुंचीं?