पानीपत (Panipat) के वार्ड चार में आजाद उम्मीदवार अंजली शर्मा की सभाओं में भीड़ देखी जा रही है। भाजपा के खेमे में हलचल मची है। पानीपत के इस वार्ड का परिणाम चौंका भी सकता है। भाजपा ने अंजली शर्मा को निष्कासित कर दिया है। अंजली शर्मा बल्ला चिह्न पर चुनाव लड़ रही हैं। उनके पिता स्व.हरीश शर्मा को भी यही चिह्न मिला था। PehlaPanna पर पढ़ें ये रिपोर्ट

Panipat नगर निगम चुनाव : पिता की तरह बेटी को भी बल्ला मिला चुनाव चिह्न, वार्ड चार में भाजपा के खेमे में मचा है हल्ला, अंजली शर्मा की सभाओं में भीड़ क्यों, पढ़ें PehlaPanna