हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) के एक बाबाजी लापता हैं। शेयर मार्केट में अपना और भक्तों का पैसा डुबाने वाले बाबाजी कौन हैं, यह जानने की उत्सुक्ता जनप्रतिनिधि से लेकर कांग्रेसियों तक में है। इस बीच, खाद्य मंत्री से भी शहर के सामाजिक लोग मुलाकात कर रहे हैं। कुछ महंतों को भी डर सताया है। आखिर वे क्यों चिंता में हैं। जानने के लिए पढ़ें PehlaPanna

Panipat का लापता ठग बाबा, किस्त - 3, जनप्रतिनिधि से लेकर कांग्रेसी-भाजपाइयों में क्यों मची है हलचल, पानीपत के सर्वोच्च धार्मिक संगठन के एक बड़े नेता से भी जुड़ी है कहानी, पढ़ें PehlaPanna