पानीपत (Panipat) नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कोमल सैनी (Komal Saini) को मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनाया है। पूर्व पार्षद कोमल सैनी उच्च शिक्षित एवं राजनीति में परिपक्वता की सीढ़ी चढ़ रही हैं। सीएम नायब सिंह सैनी के साथ इनके परिवार के अच्छे संबंध हैं। ओबीसी वर्ग से कोमल सैनी नामांकन करेंगी। PehlaPanna पर कोमल सैनी के बारे में जानिये।

Panipat Mayor News : कौन हैं कोमल सैनी, पानीपत में भाजपा की मेयर, पीएचडी भी कर रही हैं, PehlaPanna पर जानिये सब कुछ