हरियाणा (Haryana) में निकाय चुनाव की सियासत शुरू हो गई है। पानीपत (Panipat) को जनरल कैटेगरी में डाले जाने से भाजपा में उम्मीदवार बढ़ गए हैं। पानीपत शहर में विधायक प्रमोद विज की पसंद के उम्मीदवार को तवज्जो मिलेगी या शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा की चलेगी, यह देखने वाली बात होगी। निर्यातक रमन छाबड़ा और नवीन भाटिया के नाम क्यों सामने आ गए? जानने के लिए पढ़ें PehlaPanna

Panipat Mayor Election : भाजपा से निर्यातक रमन छाबड़ा और नवीन भाटिया के नाम चर्चा में क्यों आए, क्या चांद भाटिया भी पिता की राह चल सकते हैं, कांग्रेस से राजू तेलवाला सक्रिय हो गए