हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) में भाजपा ने सभी 26 वार्डों से पार्षद उम्मीदवार उतार दिए हैं। खास बात ये है कि पिछली बार के 26 में से 21 के टिकट इस बार काट दिए गए हैं। विधायक प्रमोद विज और विधायक महिपाल ढांडा के चहेतों को टिकट मिले हैं। बाजार प्रधान एवं जिला उपाध्यक्ष भी चुनावी रण में कूद गए हैं। विधायक के बेटे राहुल विज ने भी टिकट आवंटन में भूमिका निभाई है। PehlaPanna पर पढ़ें ये रिपोर्ट।

PehlaPanna विश्लेषण : पानीपत के सभी 26 वार्डों में किसे क्यों मिला टिकट, अभी जानिये, विधायक प्रमोद के बेटे राहुल विज ने अपने दोस्त को भी टिकट दिलाया, जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट की पत्नी भी लड़ेंगी चुनाव