हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) का जीटी रोड फूलों की खुशबू से महक रहा है। गुलाब के फूल हैं तो दुर्लभ माने वाले ओर्चिड्स जैसी किस्में भी हैं। पानीपत के एसडी कॉलेज (SD College, Panipat) में मनाया जा रहा है वसंतोत्सव। यहां हरियाणा भर से पुष्प प्रेमी अपने गमले लेकर आए हैं। प्रदर्शनी में शामिल हुए हैं। आप भी यहां पहुंचकर देख सकते हैं। PehlaPanna पर पढ़ें यह खबर।

Panipat Good News : पानीपत के एसडी कॉलेज में खिली है फूलों की दुनिया, गुलाब, डेलिया, गुलदावदी से लेकर दुर्लभ ओर्चिड्स जैसी 60 से अधिक किस्में देखनी हैं तो चले आइये, PehlaPanna पर जानिये पूरी खबर