हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipiat) शहर में भी सभी एग्जिट पोल फेल साबित हुए। पानीपत शहर में एग्जिट पोल कह रहे थे कि कांग्रेस के वरिंदर बुल्ले शाह (Varinder Bulle Shah) जीतेंगे। लेकिन शाह भाजपा के प्रमोद विज (Parmod Vij) के सामने 35 हजार से अधिक वोटों से हार गए। निर्यातक से नेता बने प्रमोद विज ने खुद को साबित करने के लिए 24 घंटे की राजनीति की। कांग्रेस का तो पांच साल में पांच बार कार्यालय भी नहीं खुला। PehlaPanna पर पढ़ें ये विश्लेषण।

Panipat Election Analysis : पांच साल 24 घंटे राजनीति में सक्रिय रहे प्रमोद विज, कंपनी की तरह कार्यालय चलाया, कांग्रेस का अपना कार्यालय तक न खुला, आगे भी ऐसा रहा तो परिणाम नहीं बदलेंगे