Panipat नगर निगम चुनाव में 21 पुराने चेहरों का टिकट काट दिया गया है। इनमें विजय सहगल भी एक हैं। विजय सहगल ने फेसबुक पर अपना दर्द बयां किया है। विधानसभा चुनाव में ही उनके टिकट पर ग्रहण लग गया था। PehlaPanna पर पढ़ें ये खबर।

Panipat निगम चुनाव : टिकट कटने पर विजय सहगल ने फेसबुक पर लिखा- सामान्य परिवार की कोई वैल्यू नहीं, किसे कह रहे हैं चौधरी लोग, समर्थकों ने कहा- विधायक चाचा ने टिकट कटवाया, पढ़ें PehlaPanna