हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) निगम चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने के लिए पानीपत (Panipat) पहुंचे। जब उन्होंने कहा कि पार्षद उम्मीदवार खड़े हो जाओ तो उम्मीदवारों के पति मंच पर सबसे आगे दिखे। एक दिन पहले ही संजय भाटिया ने सीख दी थी कि उम्मीदवार ही काम करे। लेकिन सुरेंद्र गर्ग ने एक दिन में ही ट्रेनिंग को साइडलाइन कर दिया। बड़ा सवाल ये है कि क्या निगम सदन की बैठक में भी यही होगा। पूरी खबर PehlaPanna पर पढ़ें।

Panipat निगम चुनाव : सीएम नायब सैनी ने कहा- उम्मीदवार खड़े हो जाओ, प्रत्याशी पति सुरेंद्र गर्ग सबसे आगे आ गए, संजय भाटिया की ट्रेनिंग 24 घंटे में भूल बैठे, क्या सदन में भी पति ही काम करेंगे, पढ़ें PehlaPanna