करनाल लोकसभा सीट (Karnal Lok Sabha Seat) से कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा शाम को हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री बलबीर पाल शाह से जीत का आशीर्वाद लेने गए थे। शाह ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए लड्डू तो खिलाया, साथ ही यह भी कह दिया कि वह दिव्यांशु को जिताएंगे जरूर लेकिन हुड्डा के आदमियों को हराएंगे। ये जीत का आशीर्वाद था या कोई तंज। पढ़ें PehlaPanna

अजब गजब - कांग्रेस नेता बलबीर पाल शाह ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा समर्थक दिव्यांशु बुद्धिराजा को जीत का आशीर्वाद दिया, इसके बाद कहा- हुड्डा के आदमियों को हराऊंगा, पढ़ें PehlaPanna