पानीपत (Panipat) के पूर्व मेयर भूपेंद्र सिंह ने भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष दुष्यंत भटट को बधाई देते हुए उन्हें इसका काबिल करार दिया है। किसी समय दोनों एक-दूसरे के राजनीतिक विरोधी थे। लेकिन अब दोनों ही भाजपा में हैं। दोनों परिपक्व नेता हैं। PehlaPanna ने भूपेंद्र सिंह से उनकी राय जानी। देखें बोबी दुआ की यह रिपोर्ट।

Panipat Bjp Politics : मेयर चुनाव में दुष्यंत भट्ट को हराने वाले भूपेंद्र सिंह ने कहा- भट्ट हैं काबिल, पार्टी ने भट्ट को टिकट दिया तो साथ देंगे