पानीपत भाजपा (Panipat BJP) के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने विधिवत रूप से पद ग्रहण कर लिया। सांसद संजय भाटिया और पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ.अर्चना गुप्ता समारोह में पहुंचीं। लेकिन निवर्तमान मेयर अवनीत कौर और पूर्व मेयर भूपेंद्र सिंह नहीं पहुंचे। भट्ट के अनुसार भूपेंद्र सिंह को आमंत्रित नहीं किया गया था। PehlaPanna पर देखें बोबी दुआ की यह रिपोर्ट।

Panipat BJP Politics : भाजपा के नए कप्तान दुष्यंत भट्ट के शपथ समारोह में नहीं पहुंचे भूपेंद्र सिंह और अवनीत कौर, विजय जैन दिल्ली पहुंचे, परुथी भी नहीं आए, लोकेश नांगरू ने पहुंचकर चौंकाया