हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) में भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यकारिणी बनने में हो रही देरी। जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार होने वाले नेताओं की हो गई कमी। संगठन में पदाधिकारियों का महत्व नहीं होने के कारण ये हालात बने। नए जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट के सामने बड़ी चुनौती। PehlaPanna पर पढ़ें यह खबर।

Panipat BJP : कांग्रेस का संगठन बन नहीं रहा, भाजपा के जिला अध्यक्ष कार्यकारिणी नहीं बना पा रहे, पुराने पदाधिकारी दोबारा बनना नहीं चाहते, चर्चा हो रही- जो लिस्ट जाती है वो ऊपर से कट जाती है