हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) की मेयर कोमल सैनी ने पंचकूला में पद की शपथ ली। इसके बाद नगर निगम कार्यालय में आने की जगह अपने घर ही जाना पड़ा। क्योंकि प्रशासन उनके लिए कार्यालय तक तैयार नहीं कर सका था। क्यों प्रशासन मेयर या पार्षदों की कोई खास अहमियत नहीं समझता। क्यों अवनीत कौर भी असफल हो गई थीं। क्या आगे भी ऐसा ही चलता रहेगा, PehlaPanna पर पढ़ें ये विश्लेषण।

Panipat सरकार विश्लेषण : कहीं अवनीत कौर की तरह असफल न हो जाएं कोमल सैनी, प्रशासन कार्यालय तक नहीं दे सका, जानिये क्यों मेयर की नहीं चलती