ओपनएआई ने नया AI टूल 'डीप रिसर्च' लॉन्च किया, जो मिनटों में शोध कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर सकता है। चीन की DeepSeek कंपनी से बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच, सैम ऑल्टमैन जापान में AI निवेश योजनाओं पर चर्चा कर रहे हैं। OpenAI और DeepSeek के बीच एआई बाजार में मुकाबला तेज हो गया है।

ओपनएआई का नया 'डीप रिसर्च' टूल लॉन्च, AI जगत में क्या मची हलचल, अभी जानिये