पानीपत (Panipat) के जिला कारागार में अब ओपन जिम भी शुरू कर दिया गया है। इससे पहले रेडियो स्टेशन स्थापित किया गया था। इन प्रयासों से कारागार में बंदियों का जीवन बदल रहा है। कारागार से लौटने पर सामान्य जीवन जीने लगे हैं। PehlaPanna पर देखें यह खबर।

Panipat news : जिला कारागार में अब ओपन जिम भी, इससे पहले रेडियो स्टेशन से बंदियों का जीवन सुधारा, ओपन जिम की प्रेरणा कैसे मिली, देखें यह खबर