हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) में सांस की नली में दूध अटक जाने से तीन महीने के नवजात बच्चे की मौत हो गई। मां और पिता कुछ समझ ही नहीं सके। जब तक कुछ कर पाते, तब तक बच्चा सांस छोड़ चुका था। नवजात बच्चे को दूध पिलाते हुए बेहद सावधानी बरतनी चाहिए। PehlaPanna की आज की चर्चा में जानिये, नवजात बच्चे को कैसे दूध पिलाएं। पानीपत के Hope Hospital के बाल रोग विशेषज्ञ का क्या है कहना।

नवजात बच्चे को दूध कैसे पिलाएं? दूध पिलाते हुए बच्चे की मौत, क्या सावधानी बरतनी चाहिए, जानिये सब कुछ, आपका जागरूक रहना है जरूरी