Naveen Jindal Politics : बड़ी देर से दर पे आंखें लगी थीं, बीस साल लगा दिए नवीन आते आते, जिंदल राजनीति का पढ़ें पूरा पन्ना, जानिये कैसे भाजपा में आए
हर भारतीय को तिरंगा फहराने का अधिकार दिलाने वाले देश के जाने माने उद्योगपति और कांग्रेस से दस वर्ष तक लोकसभा सदस्य रहे नवीन जिंदल (Naveen Jindal) के भारतीय जनता पार्टी (BJP) में आने की चर्चा तो तभी से होने लगी थी जब उत्तर प्रदेश के जितिन प्रसाद ने लगभग तीन वर्ष पहले कांग्रेस का हाथ झटक अपनी गाड़ी पर कमलध्वज लगा लिया था। लेकिन नवीन को परिस्थितिजन्य कारणों से विलंब हुआ। PehlaPanna पर पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
राजनीति पन्ना

Naveen Jindal Politics : बड़ी देर से दर पे आंखें लगी थीं, बीस साल लगा दिए नवीन आते आते, जिंदल राजनीति का पढ़ें पूरा पन्ना, जानिये कैसे भाजपा में आए