इन दिनों काठ की हांडी की चर्चा है। ये प्रसिद्ध मुहावरा दिल्ली इलेक्शन (Delhi Election) से भी जोड़ा जा रहा है। क्या होता है इसका मतलब और आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए इसे कटाक्ष की तरह क्यों इस्तेमाल किया जा रहा है। आज मुहावरा ज्ञान में काठ की हांडी की चर्चा करते हैं।

मुहावरा ज्ञान : काठ की हांडी का क्या मतलब है, दिल्ली इलेक्शन से क्या है कनेक्शन ?