हिंद की सेना ने ओलिंपिक गेम्स में मेडल का खाता खोल दिया है। अच्छी खबर ये है कि शुभारंभ नारी शक्ति ने किया है। पेरिस ओलिंपिक गेम्स (Paris Olympics Gamesh) में शुटर मनु भाकर ने दस मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल भारत की झोली में डाला है। मनु भाकर के बारे में जानिये। क्योंकि समाज में आपको आगे रहना है।

PehlaPanna पढ़ें - क्योंकि आपको आगे रहना है; Paris Olympics And India : ओलिंपिक गेम्स में भारत का खाता खुला, मनु भाकर ने शूटिंग में जीता मेडल, हरियाणवी मनु भाकर के बारे में जानिये, टोक्यो ओलिंपिक में चूक गया था मेडल