भारत कुमार यानी मनोज कुमार (Manoj Kumar) अब इस दुनिया में नहीं रहे। मनोज कुमार को जब पैरालिसिस हुआ तो उन्होंने पानीपत में रहने वाले हकीम सावन लाल शर्मा से इलाज कराया। जब मनोज कुमार ठीक हो गए तो पानीपत में सावन लाल शर्मा और उनके परिवार से मिलने पहुंचे थे। PehlaPanna पर पढ़ें ये किस्सा।

किस्त- 2; पानीपत में अविनाश पालीवाल के माध्यम से हकीम सावन से मनोज कुमार ने करवाया था इलाज, पोते ने PehlaPanna को बताया वो किस्सा