Panipat में जमीन के लिए दबंगई : मीडिया वालों को सफाई दे रहे कुंडू, फेल सेनापति क्यों हो रहे परेशान? पढ़ें PehlaPanna
हरियाणा में पानीपत में जमीन के लिए दबंगई दिखाई गई। रातों-रात सड़क बनाने का प्रयास हुआ। शहर के प्रमुख उद्यमी एकजुट न होते तो सड़क बन चुकी होती। कांग्रेस नेता कुंडू अपना नाम आने पर सफाई दे रहे हैं। पानीपत शहर में शाह परिवार के सेनापति रहे एक नेता भी क्यों परेशान हैं। PehlaPanna पर पढ़ें ये रिपोर्ट।
Pehla Panna

पानीपत में जमीन से जुड़े राजनेताओं के नाम, हो गया हंगामा।