Congress in Haryana : सैलजा शुरू कर रही हैं कांग्रेस संदेश यात्रा, हिसार से होगा शुभारंभ, सैलजा खेमा उत्साहित, सुरजेवाला और किरण चौधरी भी शामिल होंगे
हरियाणा (Haryana) में कांग्रेस की खेमेबाजी किसी से छिपी नहीं है। इस बार कुमारी सैलजा ने खुलकर अपने पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास किया है। हिसार से संदेश यात्रा शुरू करने जा रही हैं। दूसरी तरफ, भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी घर घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस अभियान चला रहे हैं। गुटबाजी कहीं पार्टी पर ही भारी न पड़ जाए।
Pehla Panna

Congress in Haryana : सैलजा शुरू कर रही हैं कांग्रेस संदेश यात्रा, हिसार से होगा शुभारंभ, सैलजा खेमा उत्साहित, सुरजेवाला और किरण चौधरी भी शामिल होंगे