घर में अगर कोई टीवी का रिमोट आपसे मांग ले तो आप शायद आसमान सिर पर उठा लेते हैं। लेकिन अपने मन का रिमोट बिना किसी के मांगे ही दूसरे के हवाले कर देते हैं। बस यहीं पर इतनी बड़ी गलती हो जाती है कि खुशी ही जिंदगी से लापता होने लगती है। PehlaPanna पर शिवानी दीदी (BK Shivani) का यह मंत्र पढ़ें और खुश रहें।

BK Shivani Didi Mantra : जब टीवी का रिमोट किसी को नहीं देते तो मन का रिमोट क्यों किसी को दे देते हैं, क्या खुशी का ये मंत्र भूलते तो नहीं जा रहे हम