Pehlapanna की टीम ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या (Ayodhya) जाने का निश्चय लिया। अयोध्या पहुंच कर हमारा पहला पड़ाव भरत कुंड था इसके बाद हम अयोध्या धाम पहुंचे और सरयू स्नान किया । सरयू (Sarayu) के घाटों पर घंटों समय बिताने के बाद हमने सरयू के सबसे विशेष घाट - गुप्तार घाट पर जाने का निश्चय किया आइये जानते हैं गुप्तार घाट (Guptar Ghat) के बारे में।

अयोध्या में Pehlapanna के Director news: तीसरी किस्त, जानिए अयोध्या के गुप्तार घाट के बारे में, जहां प्रभु श्री राम ने जल समाधि ली थी