गोस्वामी तुलसीदास (Goswami Tulsidas) ने राम चरित मानस की रचना उस समय की, जब भारत में मुगलों का शासन था। तीर्थ यात्रा पर जाने वालों पर जजिया भी अदा करना पड़ता था। इन सब परिस्थितियों के बाद भी गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरितमानस की रचना की और श्रीराम को घर घर तक पहुंचा दिया। आइये Pehlapanna.com के साथ जानते हैं गोस्वामी तुलसीदास के बारे में।

तुलसी के राम : तीसरी किस्त, रामचरित मानस और हनुमान चालीसा के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास के बारे में जानिये, पत्नी का वो कौन सा तंज था, जिसने तुलसी को महाकवि बनाया, बचपन कितना संघर्ष भरा रहा