अयोध्या (Ayodhya) के श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। लाखों लोग रामलला के दर्शन कर चुके हैं। करोड़ों लोग यहां आना चाहते हैं। अगर आप यहां नहीं पहुंचे हैं तो आपको अयोध्या और आसपास के धार्मिक स्थलों से PehlaPanna अवगत कराएगा। ताकि आप घर बैठे ही अवध क्षेत्र के बारे में प्रत्येक जानकारी हासिल कर सकें। आज पहली किस्त में आपको भरतकुंड लेकर चलते हैं।

Ayodhya में PehlaPanna के Director News: पहली किस्त; भरतकुंड के बारे में जानिये, जहां भरत ने भगवान राम की चरण पादुका को स्थापित कर 14 वर्ष तक उनके आने का इंतजार किया, यहीं हुआ था राजा दशरथ का पिंड दान