किसान आंदोलन (Kisan Andolan) में शामिल किसान नेताओं से बेशक गुरनाम सिंह चढ़ूनी (Gurnam Singh Charuni) की नहीं बन रही लेकिन चढ़ूनी आंदोलन में जरूर शामिल हैं। पानीपत (Panipat) में किसान आंदोलन में पहुंचकर उन्होंने यह दिखा भी दिया। पानीपत के टोल टैक्स को तीन घंटे तक फ्री कराया गया। प्रबंधन से किसाना संगठनों की बहस हुई। PehlaPanna पर पढ़ें बोबी दुआ की यह रिपोर्ट।

Kisan Andolan News : पानीपत में तीन घंटे तक टोल फ्री कराया, पहुंच गए चढ़ूनी, टोल प्रबंधक से क्या हुई चाय-कॉफी और बिजनेस की बात, क्या मिला जवाब; यह सब PehlaPanna पर पढ़िये