इंटरनेट मीडिया Facebook, Instagram हो या Whatsapp ग्रुप। आपको प्रत्येक कुछ मिनट बाद दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का वीडियो दिखाई देगा, जिसमें वह अपने अतीत के बारे में बता रही हैं। कॉफी विद करण शो का यह किस्सा वायरल हो गया। हम भारतीय दीपिका पर गुर्राने की मुद्रा में आ गए। हम वही भारतीय हैं, जिनकी पत्नियां करवा चौथ (karwa chauth) पर उनके लिए निर्जला कठोर व्रत रखती हैं। चांद को देखने के बाद पति के चरण स्पर्श करती हैं। हम गर्व की मुद्रा में आ जाते हैं। इतना भी नहीं कर सकते, जिस पत्नी ने आपके लिए व्रत रखा है, आप ही उसके चरण स्पर्श कर दें। क्या आप ऐसा करेंगे...

karwa chauth - भारतीय इसी में खुश हैं ! पत्नियों से चरण छुआओ और दीपिका पर गुर्राओ