अपना वतन छोड़कर पैसा कमाने के लिए अमेरिका जाने की चाहत परिवारों के परिवार उजाड़ रही है। हरियाणा के करनाल का एक युवक जान हथेली पर रखकर डोंकी रूट से 35 लाख में अमेरिका पहुंचा। इससे पहले कि कुछ कमा पाता, उसकी हत्या कर दी गई। PehlaPanna पर पढ़ें पूरा मामला।

अमेरिका में करनाल के युवक की हत्या : परिवार ने बेटे मोनू वर्मा को 35 लाख का कर्ज लेकर डोंकी रूट से अमेरिका भेजा था, गैंगवार के बीच फंसा और छाती में गोली लगी