Karnal Politics : मनोहर लाल के सामने 35 हजार वोट लेने वाले कांग्रेसी त्रिलोचन सिंह फिर से चुनाव लड़ने को तैयार, हुड्डा गुट के त्रिलोचन ने गुटबाजी जैसे तीखे सवालों के भी दिए जवाब, चुनाव क्यों हारे, यह भी बताया PehlaPanna पर पूरा इंटरव्यू पढ़िये
करनाल (Karnal) विधानसभा सीट से मनोहर लाल के सामने चुनाव लड़ने वाले त्रिलोचन सिंह कहते हैं, अगर पार्टी ने दोबारा टिकट दिया तो चुनाव जरूर लड़ेंगे। हम पीछे हटने वाले नहीं हैं। बता दें कि मनोहर लाल (Manohar Lal) के खिलाफ चुनाव न लड़ना पड़े, इस वजह से कई कांग्रेसियों ने अपना विधानसभा क्षेत्र ही बदल लिया था। लेकिन त्रिलोचन सिंह डटे रहे। PehlaPanna ने उनसे बात की। आप भी पढ़ें, क्या-क्या वह बोले।
इंटरव्यू पन्ना

Karnal Politics : मनोहर लाल के सामने 35 हजार वोट लेने वाले कांग्रेसी त्रिलोचन सिंह फिर से चुनाव लड़ने को तैयार, हुड्डा गुट के त्रिलोचन ने गुटबाजी जैसे तीखे सवालों के भी दिए जवाब, चुनाव क्यों हारे, यह भी बताया PehlaPanna पर पूरा इंटरव्यू पढ़िये