Karnal News : मेयर नहीं तो क्या हुआ, निगम कमिश्नर हैं न! एक्शन में करनाल निगम कमिश्नर, लंबित कार्यों की रिपोर्ट तलब
मेयर का कार्यकाल खत्म होते ही करनाल (Karnal) में निगम कमिश्नर एक्शन में आ गए। करनाल के निगम नगर आयुक्त अभिषेक मीणा ने मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रम में आई मांगों की समीक्षा की। शुक्रवार तक लंबित मांगों की एक्शन टेकन रिपोर्ट भेजने के दिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधि के नहीं होने पर जनता के काम नहीं रुकें। PehlaPanna पर देखें यह रिपोर्ट।
Pehla Panna

Karnal News : मेयर नहीं तो क्या हुआ, निगम कमिश्नर हैं न! एक्शन में करनाल निगम कमिश्नर, लंबित कार्यों की रिपोर्ट तलब