जननायक जनता पार्टी (JJP) ने करनाल लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। जजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र कादियान चुनाव लड़ेंगे। उनके पिता सतबीर सिंह कादियान इनेलो सरकार में स्पीकर रह चुके हैं। कादियान को अगर गांवों से अधिक वोट मिले तो निश्चित ही दिव्यांशु और मनोहर दोनों को नुकसान होगा। बोबी दुआ की रिपोर्ट पढ़ें।

Karnal Lok Sabha Seat : देवेंद्र कादियान किसके वोट काटेंगे, क्या गांवों में असर डालेंगे, दिव्यांशु बुद्धिराजा और मनोहर दोनों के सामने चुनौती, पढ़ें PehlaPanna