Karnal Lok Sabha Seat : संदीप भारद्वाज खलीला ने भी हाथ थामा, खलीला के आने से पानीपत ग्रामीण सीट और दावेदारों पर क्या असर पड़ेगा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने दिव्यांशु का जोरदार भाषण, बोले- अब रण होगा, जानिये मनोहर लाल पर क्या बोले
पानीपत (Panipat) के मतलौडा में कांग्रेस (Congress) की जनसभा में संदीप भारद्वाज खलीला ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया। वह पानीपत ग्रामीण से विधानसभा का निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं। उन्हें 20 हजार वोट हासिल हुए थे। इस जनसभा में करनाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी दिव्यांशु दिव्यांशु बुद्धिराजा जमकर दहाड़े। मनोहर लाल को खूब कोसा। PehlaPanna पर पढ़ें खबर। SignUP/Login करके पढ़ें पहला पन्ना। यह निशुल्क है।
Pehla Panna

Karnal Lok Sabha Seat : संदीप भारद्वाज खलीला ने भी हाथ थामा, खलीला के आने से पानीपत ग्रामीण सीट और दावेदारों पर क्या असर पड़ेगा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने दिव्यांशु का जोरदार भाषण, बोले- अब रण होगा, जानिये मनोहर लाल पर क्या बोले