कांटा लगा फेम 42 बरस की शेफाली जरीवाला की कार्डियक अरेस्ट से मौत, क्या होता है कार्डियक अरेस्ट, कैसे मौत से बचा जा सकता है, जानिये सब कुछ
कांटा लगा फेम शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) का कार्डियक अरेस्ट (cardiac arrest) से निधन हो गया। उनकी उम्र महज 42 बरस थी। जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया गया, तब तक वह दम तोड़ चुकी थीं। कार्डियक अरेस्ट एक मेडिकल इमरजेंसी होती है। एक-एक सेकंड कीमती होता है। PehlaPanna पर जानिये क्या होता है कार्डियक अरेस्ट, कैसे बचा जा सकता है।
National News

शेफाली जरीवाला का हुआ देहांत।