Jyeshtha Maas 2024 हिंदी कैलेंडर के अनुसार तीसरा महीना ज्येष्ठ शुरू हो चुका है। यह महीना 24 मई से प्रारंभ होकर 22 जून तक रहेगा, इसके बाद आषाढ़ का महीना आएगा। ज्येष्ठ मास को जेठ मास भी कहते हैं। इस महीने में निर्जला एकादशी से लेकर वट सावित्री का व्रत है। इस महीने के बारे में जानिये।

Jyestha Month 2024 Calendar : ब्रह्म ऋषि महंत श्रीनाथ से ज्येष्ठ मास के व्रत-त्योहारों के बारे में जानिये, हिंदू कैलेंडर का तीसरा और सबसे तपिश भरा महीना है ये, न्याय के देवता शनिदेव का अवतरण भी इसी माह हुआ, क्या करें और क्या नहीं करें